Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : "लाखों रुपए की ठगी "करने वाले.. अंतर्राज्यीय आरोपियों हुए गिरफ्तार

रायपुर। "कर्मचारी बीमा ग्रुप इन्श्योरेन्स" की राशि भुगतान करने के नाम पर देश भर में अब तक लाखों रूपये की ठगी कर चुके 02 अंतर्राज्य...

रायपुर। "कर्मचारी बीमा ग्रुप इन्श्योरेन्स" की राशि भुगतान करने के नाम पर देश भर में अब तक लाखों रूपये की ठगी कर चुके 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को रायपुर पुलिस द्वारा दिल्ली से  गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दे , आरोपी सेवानिवृत्त अधिकारियों वा कर्मचारियों को "कर्मचारी बीमा ग्रुप इन्श्योरेन्स" की राशि भुगतान करने के नाम पर अपना शिकार बनाते थे। लोगों को विश्वास जीतने के लिए  स्वयं को भविष्य निधि कार्यालय दिल्ली का अधिकारी होना बताते थे।


रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्त में लिया गया।  मुख्य आरोपी "धर्मेन्द्र कुमार महतो पिता प्रभु महतो उम्र 24 साल निवासी आमी चैहानी पट्टी थाना डिघवारा जिला सारण छपरा (बिहार) का निवासी है। उसे उसके वर्तमान पते-मकान नंबर 44 न्यू अशोक नगर ए.के. कलेक्शन के पास थाना न्यू अशोक नगर पूर्वी दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया। आरोपी के साथी प्रेम कुमार साव पिता विजय कुमार साव उम्र 30 साल निवासी घेघटा थाना मुफास्सिल  जिला सारण छपरा (बिहार) को सूरजपुर नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर (उ.प्र.)।





No comments