नई दिल्ली। 2021 बजट पर लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता "संबित पात्रा" और कांग्रेस के "गौरव बल्लभ" के बीच जबर्दस्त बह...
नई दिल्ली। 2021 बजट पर लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता "संबित पात्रा" और कांग्रेस के "गौरव बल्लभ" के बीच जबर्दस्त बहस हो गई। इसका दायरा निजी आरोप-प्रत्यारोप पर चला गया। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने "बजट 2021 को बेकार बताते हुए इसे किसानों के खिलाफ बताया"। इस पर संबित पात्रा ने "कहा कि उनकीपार्टी के मां-बेटे ने देश को लूटा है, वो झूठे हैं, चोर हैं और बेल पर बाहर हैं "।
वहीं गौरव ने कहा कि "किसान सम्मान निधि" क्यों नहीं बढ़ा, "एमएसपी क्यों नहीं बढ़ा"। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मनमोहन सरकार ने उस समय की बजट की तुलना में किसानों के लिए प्रावधान किए। इसे बजट के प्रतिशत के तौर पर बताना चाहिए। इस पर संबित पात्रा ने कहा कि हम एबसॉल्यूट नंबर ही बताएंगे। प्रोफेसर गौरव मुझे मजबूर नहीं कर सकते।
इस पर गौरव ने कहा कि सरकार कहती है कि हम किसानों से एक कॉल दूर हैं, दूसरी ओर ये कांटे बिछा रहे हैं। संबित पात्रा ने इसका जवाब देते हुए कहा, ये किसानों के लिए नहीं है, अवांछित तत्वों के लिए है. किसान तिरंगे का अपमान नहीं करेगा, वो हिंसा नहीं करेगा.. मेरा किसानों को सलाम है। नंबर दो, कई पुलिस वाले आज घायल हैं.. उन्हें देखने कौन जा रहा है। लाल किले की प्राचीर पर तलवार लहराए जाते हैं.. इस पर मां-बेटा क्या कहेगा? 122 लोग हिंसा में गिरफ्तार हुए, इस पर कांग्रेस क्या कहेगी?
गौरव ने गुस्से में संबित के झूठा पात्रा बताते हुए कहा, इनका किसानों से कोई मतलब नहीं है.. ये घुमा-घुमा कर आंकड़े देने वाले डॉक्टर्ड पात्रा हैं।
No comments