निवेश के लिहाज से साल 2020 कठिन समय रहा। कोरोना वैक्सीन मिलने के बाद निवेशक 2021 में एक बार फिर स्थिरता की ओर देख रहे हैं। ऐसे में उनके सा...
निवेश के लिहाज से साल 2020 कठिन समय रहा। कोरोना वैक्सीन मिलने के बाद निवेशक 2021 में एक बार फिर स्थिरता की ओर देख रहे हैं। ऐसे में उनके सामने नया पोर्टफोलियो बनाने और पुराने को बेचने की चुनौती भी है। नए साल में पैसे लगाने और निकालने की समस्या का समाधान करती प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट-
लंबी अवधि के फंड बेचने का समय
फंड एवं बाजार निवेश सलाहकार मनोज जैन का कहना है कि 2020 में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 1.15 प्रतिशत घटाकर 4 प्रतिशत कर दिया। जैसे-जैसे ब्याज दरें नीचे आई बांड की कीमतें बढ़ी और डेट में मुच्यअल फंड निवेशकों को फायदा हुआ। लंबी अवधि के बांड जैसे गिल्ट फंड डायनेमिक बांड फंड ने औसतन 15 प्रतिशत रिटर्न दिया। कॉर्पोरेट और बैंकिंग पीएसयू फंड ने भी 10 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया। 2021 में वहां यहां से लगाना सही नहीं होगा क्योंकि बढ़ती महंगाई और सरकार के भारी भरकम कर्ज से ब्याज दरों में और कटौती की गुंजाइश नहीं होगी। 5 से 10 साल का लक्ष्य है तो 60 प्रतिशत डेट उत्पाद में और 40 प्रतिशत इक्विटी में पैसे लगाएं। 10 साल से ज्यादा निवेश लक्ष्य के लिए 40 प्रतिशत डेट और 60 प्रतिशत इक्विटी उत्पादों का इस्तेमाल करें। 6 से 7 प्रतिशत औसत रिटर्न डेट उत्पाद से और 10 से 12 प्रतिशत रिटर्न इक्विटी से औसतन मिल सकता है।
अर्थव्यवस्था से जुड़े शेयरों पर दांव
मार्च की बड़ी गिरावट के बाद पूंजी तरलता और कम ब्याज दर के सहारे शेयर बाजार 80 प्रतिशत की रिकॉर्ड तेजी भी पा चुका है। दुनिया भर की सरकारें और केंद्रीय बैंक आर्थिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर राहत पैकेज दे रहे हैं। इसका लाभ बाजार को मिला और 2021 में भी क्रम जारी रहने की उम्मीद है। इससे आईटी, फार्मा, रसायन, दूरसंचार, एफएमसीजी व क्वालिटी लार्जकैप में तेजी आएगी। निवेशक अर्थव्यवस्था में सुधारों से जुड़े इन क्षेत्रों के शेयर खरीद सकते हैं। बैंकिंग और डिटेल क्षेत्र से जुड़े शेयरों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इस दौरान इक्विटी पोर्टफोलियो को हल्का बनाने के लिए डिफेंस सेक्टर के शेयरों को बेचकर मुनाफा कमाएं। इसमें वह कंपनियां शामिल हैं जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों में काफी खराब रहा है। मल्टीकैप स्टॉक में पैसे लगाना आगे भी सुरक्षित रहेगा।
No comments