नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का आज कार्यकाल खत्म हो रहा है उनकी जगह पर 1988 बैच के गुजरात कैडर के ...
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला का आज कार्यकाल खत्म हो रहा है उनकी जगह पर 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा को केंद्रीय जांच ब्यूरो का अंतरिम निदेशक बनाया गया है। प्रवीण सिन्हा के हाथों में सीबीआई की कमान उस वक्त तक रहेगी, जब तक हाई पावर कमेटी भारत की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी के अगले प्रमुख की नियुक्ति नहीं करती है।
ऋषि कुमार शुक्ला 4 फरवरी 2019 को बतौर सीबीआई के निदेशक नियुक्त हुए थे। आरके शुक्ला को अपने दो साल के कार्यकाल की समाप्ति के बाद एक्सटेंशन नहीं दिया। बता दे , आरके शुक्ला 1983 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी है।
आपको बता दे ,इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबड़े और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हैं।
No comments