छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 की सूची जारी कर दि है। आपको बता दे , राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019, 15 ...
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 की सूची जारी कर दि है। आपको बता दे , राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019, 15 मार्च से 18 मार्च तक अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर और रायपुर जिलों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक। और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक। जिन परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना है, वह छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर परीक्षा संबंधित सूची देख सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार के , इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा, जो 27 जनवरी से उपलब्ध होगा। आवेदन पत्र जमा करने का विकल्प 5 फरवरी तक खुला रहेगा। राज्य सेवा परीक्षा 2020 की आवेदन प्रक्रिया भी हाल ही में पूरी हो गई है। प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी (18, 19, 20 और 21 जून )2021 को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 5 मार्च, 2021 को जारी किए जाएंगे।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2019-20 में सफलता प्राप्त की है, वे छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य हैं। विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
No comments