जो बाइडन आधिकारिक रूप से अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. उन्होंने इस बात को अच्छे से रेखांकित किया कि उनके और देश के सामने आगे ...
जो बाइडन आधिकारिक रूप से अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. उन्होंने इस बात को अच्छे से रेखांकित किया कि उनके और देश के सामने आगे का रास्ता बहुत मुश्किल है.
अमेरिका एक भयानक महमारी से जूझ रहा है जिसकी वजह से बहुत नौकरियां गई हैं और कारोबार बंद हो गए हैं, इसके अलावा पर्यावरण की चुनौती है, जल्द नस्लीय न्याय की माँग उठ रही है और "राजनीतिक अतिवाद, व्हाइट सुप्रीमेसी और घरेलू चरमपंथ" फिर से सर उठा रहे हैं.
राष्ट्रपति पद की शपथ के बाद के उनके पहले भाषण में प्रस्तावों और समाधानों की लंबी सूची नहीं थी. वो तो उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर उनके पहले 17 कार्यकारी आदेशों के लिए बचाकर रखे थे - जो अप्रवासन, जलवायु परिवर्तन, ट्रांसजेंडर अधिकारों और सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दे से जुड़े थे.
बाइडन प्रशासन ने ट्रंप के अंतिम समय में लिए उन सभी अधिनियमों पर भी रोक लगा दी जो समीक्षा के लिए लंबित थे.
No comments