रायपुर। राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तिय...
रायपुर। राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुईं। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। समारोह में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
स्वागत समारोह में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक सर्वश्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री अमितेष शुक्ल, श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज ढेबर, राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, प्रभारी मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री डी. एम. अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आर. के. विज, श्री अरूण देव गौतम एवं श्री पवन देव, पूर्व मुख्य सचिव श्री विवेक ढांढ, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री धनंजय देवांगन, कलेक्टर श्री एस. भारती दासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एस.के. पाटिल, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री केशरीलाल वर्मा, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. शिववरण शुक्ल, पद्मश्री से सम्मानित श्रीमती फुलबासन यादव, श्री सुरेन्द्र दुबे, हाकी खिलाड़ी श्रीमती नीता डूमरे एवं श्री अनुज शर्मा उपस्थित थे।
साथ ही समारोह में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्राप्त पुलिस अधिकारी, वीरता पुरस्कार प्राप्त बच्चे, मीडिया प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
No comments