Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

10:00 PM प्रदेश में मिले कोरोना के 37 नए मरीज, वहीं 27 मरीज़ अभी हुए डिस्चार्ज

रायपुर । ताज़ा जानकारी के अनुसार अभी अभी कोरोना संक्रमित 37 नए मरीज सामने आए है जिनमे - सरगुजा 10 मुंगेली 9 रायगढ़ 6 जांजगीर 5 बिला...

रायपुर । ताज़ा जानकारी के अनुसार अभी अभी कोरोना संक्रमित 37 नए मरीज सामने आए है जिनमे -
सरगुजा 10
मुंगेली 9
रायगढ़ 6
जांजगीर 5
बिलासपुर 4
सूरजपुर 2
व जशपुर से 1 मरीज़ की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने अभी अभी 10 बजे ही की है।

वहीं राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से 27 मरिजो को डिस्चार्ज भी किया गया है। इन आंकड़ों के बाद राज्य में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 858 हो गई है।

Source -


No comments